वह अकेली(alone hindi quotes )
छोड़कर क्यूँ चल दिया मझधार में
हाँ अकेली रह गई संसार मे
दिल मे इक तूफान सँभाले हुए
दृग में सावन की झड़ी पाले हुए
पाँव में फिर अनगिनत छाले हुए
साथ लेकर दर्द सारे वो चली
बस उदासी रह गई रुख्सार मे
छोड़कर क्यूँ चल दिया मझधार में
हाँ अकेली रह गई संसार मे
हाड गलती कँपकँपाती ठंढ मे
सुवन के सपनो की खातिर वो चली
है फटे चिथडो में जलती धूप में
देह मे ले ताप गरमी वो जली
घोर अंधेरा लगे ये जिंदगी
अब कटेगी आंसुओं की धार में
छोड़कर क्यूँ चल दिया मझधार में
हाँ अकेली रह गई संसार मे
रंग में होकर भी क्यों बेरंग हो
ना किसी का साथ ना ही संग हो
कर रही पल-पल की है तैयारियाँ
ज़िन्दगी यूँ जैसे कोई जंग हो
काश ले जाता उसे भी साथ मे
अब नही लागे ये मन घरबार मे
छोड़कर क्यूँ चल दिया मझधार में
हाँ अकेली रह गई संसार मे।।
है बड़ी मुश्किल चलानी जिंदगी
एक पहिये से कभी चलती नहीं
हौसले नारी के कम होते नहीं
भावनाओं में मगर डूबी वही
काश कोमलता को मन से दूर कर
ईश भर देता कडापन नार मे
छोड़कर क्यूँ चल दिया मझधार में
हाँ अकेली रह गई संसार मे।।
फूल हैँ जीवन मे तो काँटे कभी
दुख कभी तो सुख कभी है जिंदगी
सार जीवन का यही कहता हमें
वक्त ना थमता चली है जिंदगी
दुख दिया तो सुख भी वो देगा कभी
आसरे बैठे हुए दरबार में
छोड़कर क्यूँ चल दिया मझधार में
हाँ अकेली रह गई संसार मे।।
@शालिनी खन्ना
alone hindi quotes , alone life is best life in hindi , alone feel meaning in hindi , alone king stylish name , alone one word caption , alone vibes meaning in hindi , alone kya hota hai , alone life pvt ltd , alone on your own , alone hindi quotes

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें