सोमवार, 11 दिसंबर 2023

कह रही है ज़िन्दगी

   

जीवन मंत्र  (jeevan mantra in hindi)

jeevan mantra in hindi

मत बिखरना देख गम को, कह रही है ज़िन्दगी

क्या इतरना देख खुशियाँ, कह रही है ज़िन्दगी




रंक राजा होत क्षण मे, दिन बदलता देख ले

हो रहा पल मे प्रलय जो, कह रही है जिंदगी




गर्व करता क्यों भला तू , दे रहा भगवान है

नाम उसका गर्व भंजन, कह रही है जिंदगी




नाज किसका कर रहा तू,आज है तो कल नही

देह माटी मे मिलेगी , कह रही है ज़िन्दगी




साथ रख संवेदनाऐं , गर मिले कोई दुखी

आ निभा इंसानियत को, कह रही है ज़िन्दगी |




मोह-माया मत बढ़ाएं चार दिन की ज़िन्दगी

है कभी मिलना बिछड़ना, कह रही है ज़िन्दगी||

© शालिनी खन्ना

jeevan mantra in hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

saraswati mata aarti pdf

सरस्वती वंदना ( saraswati mata aarti pdf )   माँ सरस्वती वरदायिनी, मै नित करूँ आराधना यूँ लेखनी चलती रहे, करती हूँ तुमसे प्रार्थना दे शब्द ...